'वीरे दी वेडिंग' का नया गाना 'वीरे' हुआ आउट, बोल्ड अवतार में नजर आई सोनम और करीना

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था.अब इस फिल्म का नया गाना 'वीरे' भी रिलीज कर दिया गया है.इस गाने की शुरुआत में करीना उदास नजर आती हैं पर बाद में इस फिल्म की चारों अभिनेत्रियों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. यह गाना इन चारों की गहरी दोस्ती को दिखाता है.

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का नया गाना 'वीरे' (Photo Credits : Youtube)

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था. ट्रेलर से ही अंदाजा हो गया था कि यह फिल्म बाकी फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी. अब इस फिल्म का नया गाना 'वीरे' भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने की शुरुआत में करीना उदास नजर आती हैं पर बाद में इस फिल्म की चारों अभिनेत्रियों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. यह गाना इन चारों की गहरी दोस्ती को दर्शाता है. इस गाने में चारों लीड एक्ट्रेस्स हॉट और बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.

'वीरे' नामक गाने को विशाल मिश्रा, अदिती सिंह शर्मा, यूलिया वंतूर,ध्वनि भानुशाली, निकिता आहूजा, पायल देव और शारवी यादव ने गाया है. इस गाने के बोल अनविता दत्त ने लिखे हैं और म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है. इस गाने को एक बार सुनने के बाद आप बार बार सुनना चाहेंगे.

इससे पहले भी 'वीरे दी वेडिंग' के दो गाने रिलीज किए गए थे -'तारीफां' और 'भंगड़ा ता सजदा'. दोनों ही गाने दर्शकों को काफी पसंद आए थे. 'तारीफां' को यू-ट्यूब पर 32 मिलियन लोग देख चुके हैं और 'भंगड़ा ता सजदा' को भी यू-ट्यूब पर 10 मिलियन हिट्स मिल चुके हैं.

'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही इस फिल्म में वेब सीरीज परमानेंट रूममेट्स से फेमस हुए अभिनेता सुमीत व्यास भी हैं. इस फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है. रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी इस फिल्म के निर्माता हैं.'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होगी.

Share Now

\