वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, जफर की आंखों में नजर आया आक्रोश

वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. करण जौहर ने इस फिल्म के पोस्टर को इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फिल्म में वरुण धवन का नाम जफर होगा. पोस्टर में वरुण का दमदार अवतार देखा जा सकता है. उनकी आंखो में आक्रोश नजर आ रहा है.

फिल्म 'कलंक' का फर्स्ट लुक (Photo Credits: Instagram)

वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'कलंक' (Kalank) का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. करण जौहर (Karan Johar) ने इस फिल्म के पोस्टर को इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फिल्म में वरुण धवन का नाम जफर होगा. पोस्टर में वरुण का दमदार अवतार देखा जा सकता है. उनकी आंखो में आक्रोश नजर आ रहा है. साथ ही उनके बाल भी काफी लंबे हैं. उन्होंने कानो में बाली पहन रखी है और आंखो में काजल भी लगा रखा है. पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हर तरफ वरुण धवन के लुक की चर्चा हो रही है.

करण जौहर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, "वरुण धवन को जफर के रूप में प्रस्तुत कर रहा हूं. वो जिंदगी और खतरों के साथ फ्लर्ट करता है." इससे पहले भी करण जौहर ने अपनी फिल्म 'कलंक' से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उस फोटो में एक शख्स और एक महिला नाव पर बैठे हुए नजर आ रहे थे. वैसे अब देखना होगा कि वरुण के बाद इस फिल्म से किस सितारे का लुक रिलीज किया जाता है.

यह भी पढ़ें:-   कियारा आडवाणी फिल्म 'कलंक' में देंगी स्पेशल अपीयरेंस

आपको बता दें कि 'कलंक' में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. 'कलंक' का निर्माण करण जौहर (Karan Johar), साजिद नाडियडवाला (Sajid Nadiadwala), हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने किया है. यह फिल्म 19 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Share Now

\