बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने प्रशंसकों को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होते. उनका कहना है कि आम आदमी की प्रतिक्रिया ही उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है और इसीलिए वह केवल जनता के लिए काम करते हैं. 2012 में बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से वरुण ने 'जुड़वां 2', 'एबीसीडी 2', 'स्ट्रीट डांसर 3 डी', 'हम्प्टी की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'मैं तेरा हीरो', 'बदलापुर', 'अक्टूबर' और 'सुई धागा' में जोरदार अभिनय किया है.
उनके अब तक के करियर ग्राफ को देखकर ऐसा लगता है कि वरुण की महत्वाकांक्षा बड़ी आबादी के लिए हीरो बनने की है. वरुण ने आईएएनएस को बताया, "हां, मैं मास फिल्मों का भरपूर आनंद लेता हूं. मुझे लगता है कि जब मैं ऐसी फिल्में करता हूं तो मेरे लिए किसी धमाके की तरह होता है. यह करना मुश्किल है और आपको ऐसी फिल्में करते समय बहुत भरोसा होना चाहिए. यह भी पढ़े: Mirchi Lagi Toh: वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म Coolie No.1 का नया गाना मिर्ची लगी तो हुआ रिलीज
View this post on Instagram
वरुण ने आगे कहा, मैं इसका आनंद लेता हूं. जाहिर है फिल्म बनाने के पीछे कोशिश हर किसी को खुश करने की होती है लेकिन आम आदमी से जो प्रतिक्रिया मिलती है, वह सबसे महत्वपूर्ण है." हाल ही में वरुण की नई फिल्म 'कुली नंबर 1' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.