Birthday Special: वरुण धवन के 32वें जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
वरुण धवन (Photo Credits: File Image)

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) आज अपना 32वां जन्मदिन (32nd Birthday) मना रहे हैं. उनका जन्म 24 अप्रैल, 1987 को मुंबई में हुआ था. साल 2012 में उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वरुण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी. उनकी फैन फॉलोइंग भी धीरे धीरे बढ़ती गई और वह लाखों दिलों की धड़कन बन गए. 'कलंक' के अलावा वरुण ने आज तक अपने करियर में कोई भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी 5 रोचक बातें बताने जा रहे हैं.

1. वरुण धवन को बचपन में रेसलिंग में बहुत रूचि थी और वो एक रेसलर बनना चाहते थे.

2. उन्होंने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.

3. फिल्म 'माय नेम इज खान' में वरुण धवन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.

 

View this post on Instagram

 

ZAFAR #mondaymotivation

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

यह भी पढ़ें:- वरुण धवन की इस सुपरहिट फिल्म के पूरे हुए 4 साल, कहा- मेरी जिंदगी बदल दी थी

4. वरुण को सलमान खान और गोविंदा की फिल्में बेहद पसंद है. फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में वरुण का अभिनय काफी हद तक गोविंदा से मिलता-जुलता है.

5. वरुण का निकनेम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्हें 'पप्पू' के नाम से भी पुकारा जाता है.

6. आज ही के दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी जन्मदिन होता है. वरुण उनके भी बहुत बड़े फैन है.

7. डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार 'द रॉक' का अंदाज भी वरुण धवन को बेहद पसंद आता है.