COVID-19 का खौफ! Varun Dhawan ने फैन के साथ सेल्फी लेने से किया इनकार, पत्नी Natasha Dalal संग Video हुआ Viral
वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल संग मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया द्वारा स्पॉट किये गए. इस दौरान एक्टर और उनकी वाइफ ने फेस मास्क पहना हुआ था और साथ ही ये कोरोना से बचाव का भरपूर ख्याल रखते नजर आए.
कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण ने देशभर में लोगों को बदहाली की ओर ढकेल दिया है. लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और इससे जूझ रहे हैं. वहीं जो लोग इस भयावह बीमारी से बचे हुए हैं उनके मन में भी इसे लेकर डर बना हुआ है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इससे अछूते नहीं हैं. वरुण धवन, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, आमिर खान समेत कई सारे सेलिब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. यही वजह है कि ये सितारे भी अब कोविड प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन कर रहे हैं और हर मुमकिन सावधानी बरत रहे हैं.
हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) संग मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया द्वारा स्पॉट किये गए. इस दौरान एक्टर और उनकी वाइफ ने फेस मास्क पहना हुआ था और साथ ही ये कोरोना से बचाव का भरपूर ख्याल रखते नजर आए. एयरपोर्ट से निकलते समय एक फैन ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की लेकिन एक्टर ने उसे पास आने से साफ मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: Varun Dhawan ने अरुणाचल प्रदेश में फैंस से की मास्क पहनने की अपील, Video आया सामने
आमतौर पर एयरपोर्ट पर फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाने वाले वरुण इस बार कोरोना के डर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए. वरुण अपनी पत्नी नताशा संग अरुणाचल प्रदेश से लौट रहे थे जहां एयरपोर्ट पर फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए जमा हो गए.
बता दें कि वरुण धवन ने इस साल जनवरी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी की. शादी का आयोजन मुंबई से करीब अलीबाग में रखा गया था जहां इनके परिवार के चुनिंदा लोगों के बीच इस हुभ कार्यक्रम को संपन्न किया गया.