Vanvaas Teaser: अनिल शर्मा की'वनवास' का टीज़र हुआ रिलीज़, नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा ने निभाए भावुक पारिवारिक किरदार (Watch Video)
Zee Studios (Photo Credits: Youtube)

Vanvaas Teaser: ज़ी स्टूडियोज़ और अनिल शर्मा की नई फिल्म 'वनवास' का टीज़र रिलीज हो गया है. यह फिल्म परिवार, त्याग, और सम्मान के इर्द-गिर्द घूमती एक भावुक कहानी है जो दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने का वादा करती है. 'अपने,' 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध अनिल शर्मा ने एक बार फिर ऐसी कहानी प्रस्तुत की है जो लंबे समय तक दर्शकों की यादों में बसी रहेगी.

टीज़र में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा नए और अनोखे किरदारों में नज़र आ रहे हैं, जहां उनकी बेहतरीन अदाकारी ने पारिवारिक रिश्तों में गहराई और नई ऊंचाई जोड़ दी है. टीज़र की हर पंक्ति पारिवारिक वफ़ादारी, प्यार और कर्तव्य के लिए किए गए त्याग को अनोखे अंदाज में पेश करती है, और अनिल शर्मा व ज़ी स्टूडियोज़ की भव्य शैली की झलक भी देती है.

'वनवास' टीजर:

यह फिल्म सिर्फ एक ट्रेडिशनल ड्रामा नहीं बल्कि एक गहरी भावनात्मक यात्रा की कहानी है जो समय से परे है. अनिल शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन, लेखन और प्रोडक्शन किया है, और इसे ज़ी स्टूडियोज के तहत 20 दिसंबर 2024 को दुनिया भर में रिलीज़ किया जाएगा.