डोनाल्ड ट्रंप ने की आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की तारीफ
आपको बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत का दौरा करने जा रहे हैं. ऐसे में उनका ये ट्वीट लोगों के बीच और उत्सुकता पैदा कर रहा है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. समलैंगिक रिश्तों पर बनी फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. जबकि दर्शकों को फिल्म कितनी पसंद आ रही है इसका पता भी जल्द ही लग जाएगा. लेकिन इस बीच फिल्म के नाम एक बड़ी कामयाबी जुड़ गई है क्योंकि इस फिल्म की अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने तारीफ की है. जिसके चलते अब ये फिल्म चर्चा में आ गई है. दरअसल एक ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर टैचेल ने न्यूज आर्टिकल को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि बॉलीवुड की एक रोमांटिक कॉमेडी रिलीज हुई है. भारत में समलैंगिकता को वैध करने के बाद अब इस फिल्म के सहारे देश के बुजुर्ग लोगों को समलैंगिकता के प्रति जागरुक और जीतने की कोशिश की जा रही है.
इसी ट्वीट को पढने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक वर्ड में लिखा ‘ग्रेट’
तो वहीं ट्रंप के इस ट्वीट के बाद पीटर टैचेल ने लिखा कि उम्मीद करते है आप समलैंगिकता के मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और ये कोई PR स्टंट नहीं होगा.
आपको बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत का दौरा करने जा रहे हैं. ऐसे में उनका ये ट्वीट लोगों के बीच और उत्सुकता पैदा कर रहा है. बात करे तो आयुष्मान खुराना की इस फिल्म की तो ये कॉमेडी से भरी है लेकिन इसी बीच ये समलैंगिक लोगों के संघर्ष को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाती है. किस तरह से समाज में इन्हें अपने परिवार और अन्य लोगों के आगे संघर्ष करना पड़ता है ये पेश किया गया है. फिल्म का विषय बेहद महत्वपुर्ण है और कलाकारों का काम काबिल-ए-तारीफ है.