उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. इस बार के चुनाव में बहुबल के साथ ग्लैमर का तड़का भी खूब देखने को मिल रहा है. क्योंकि जौनपुर के बक्सा विकासखंड के वार्ड नंबर 26 से फेमिना मिस इंडिया की रनरअप रही दीक्षा सिंह (Diksha Singh) भी मैदान में उतरने जा रही हैं. वो जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने जा रही हैं. जिसके लिए वो जोर शोर से प्रचार कर रही हैं. दरअसल दीक्षा जिस सीट से चुनाव लड़ रही हैं वो उनके पिता जितेंद्र सिंह की रही है. लेकिन महिला सीट हो जाने के कारण इस बार दिशा ने मैदान में उतरने की ठानी है.
साल 2015 में दीक्षा सिंह फेमिना मिस इंडिया की रनरअप रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं. दिशा असल लाइफ में बेहद ही बोल्ड और ग्लैमरस भी हैं. वो अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करने से जरा भी परहेज नहीं करती हैं. आप भी देखिए उनकी ये ग्लैमरस तस्वीरें.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दीक्षा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो जौनपुर के चित्तौरी गांव से हैं और तीसरी क्लास तक वहीं पढ़ी हैं. जिसके बाद उनके माता-पिता मुंबई फिर गोवा शिफ्ट हो गए. दीक्षा के आगे की पढ़ाई गोवा से हुई, उन्होंने गोवा के MES कॉलेज से पढ़ाई की हैं.
आपको बता दे कि दीक्षा ने कई एल्बम और एड का हिस्सा रह चुकी हैं. वी दर्शन रावल और नेहा कक्कड़ के गाने तेरी आंखों में और रब्बा मेहर करि में भी दिखाई दे चुकी हैं.