Uttar Pradesh Panchayat Elections 2021: उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है. यूपी के 75 जिलों में चार चरणों में वोटिंग होगी. 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. दूसरा चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा. नतीजे दो मई को आएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है. पंचायत चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. चुनावों के दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम रहेंगे.
यूपी में कल यानी शनिवार से नामांकन पत्रों का विक्रय होगा. पहले चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन तीन और चार अप्रैल को होगा. दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन सात और आठ अप्रैल को होगा. तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा. चौथे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होगा. बुलंदशहर की पांच ग्राम पंचायतों के औद्योगिक क्षेत्र में आने के कारण निर्वाचन आयोग यहां पर चुनाव नहीं कराएगा. यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: अलीगढ़ से लापता हुए आईटीआई स्टूडेंट के लिए 20 लाख रुपये फिरौती मांगी गई.
पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग-
पहले चरण के मतदान में सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही में वोट डाले जाएंगे.
ANI का ट्वीट-
State Election Commission announces polling dates for Panchayat Elections 2021. Polls to be held in four phases - first phase polling on 15th April, second phase on 19th April, third phase on 26th April and fourth phase on 29th April. Counting of votes on 2nd May.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 26, 2021
दूसरे चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग-
दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़ में मतदान होगा.
तीसरे चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग-
तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिजार्पुर, बलिया में मतदान होगा.
चौथे चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग-
चौथे चरण में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फरुर्खाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 18 जिले में मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण 20 जिले, तीसरे चरण में 20 जिले और चौथे चरण में 17 जिलों में मतदान होगा.
उधर, सुप्रीम कोर्ट में भी पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को सुनवाई होनी है. हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही आचार संहिता लागू कर दी गई है.
आईएएनएस इनपुट