'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म की टीम से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने की मुलाकात
उरी टीम और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण(Photo credit-File Photo)

नई दिल्ली:  केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) के अभिनेताओं और अन्य सदस्यों से मंगलवार को सेना दिवस पर मुलाकात की. सेना प्रमुख बिपिन रावत (Bipin Rawat) के घर पर आयोजित एक समारोह में यह मुलाकात हुई. फिल्म अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal), यामी गौतम (Yami Gautam), निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) और निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) यहां पहुंचे थे.

सीतारमण ने ट्विटर पर फिल्म के सदस्यों को बधाई दी थी, जिसके बारे में उन्होंने 'काफी तारीफ' सुनी है. केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, "सेना दिवस पर बिपिन रावत के घर... फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की टीम के साथ." उन्होंने लिखा, "अभी तक फिल्म देखी नहीं है लेकिन काफी तारीफ सुनने को मिल रही है. रोनी स्क्रूवाला, आदित्य धर, विक्की कौशल, यामी गौतम को हमारे सैनिकों की भावनाएं बयां करने वाली फिल्म बनाने के लिए बधाई."

अभिनेता विक्की ने भी मंत्री से मुलाकात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "मैम से मिलना सम्मान भरी बात है." वहीं अदाकारा यामी गौतम ने लिखा, "हम आपसे मिल कर गौरवान्वित हैं...और उत्साहवर्धक शब्दों के लिए शुक्रिया. देश के लिए आप जो करते हैं वह अतुलनीय है."

यह भी पढ़ें: ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर का शॉकिंग बयान, कहा- विक्की कौशल को हीरो के रूप में लेना एक जोखिम था

फिल्म उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. उरी हमले में 17 सैनिक मारे गए थे.फिल्म में परेश रावल और मोहित रैना भी हैं. यह 11 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.