Udit Narayan Clarifies on Kissing Female Fans: फीमेल फैंस को किस करने के मामले में उदित नारायण ने दी सफाई, बोले - 'हम डीसेंट लोग हैं'
Udit Narayan (Photo Credits: Facebook)

Udit Narayan Clarifies on Kissing Female Fans: मशहूर गायक उदित नारायण हाल ही में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुए विवाद को लेकर चर्चा में हैं. एक वायरल वीडियो में दिखाया गया कि वह स्टेज पर परफॉर्म करते हुए कुछ महिला प्रशंसकों के साथ घनिष्ठ होते नजर आए. इसमें एक पल ऐसा भी था, जब एक महिला फैन उनके गाल पर किस करने वाली थी, लेकिन दावा किया जा रहा है कि उदित नारायण ने उसे होंठों पर किस कर लिया. Udit Narayan Kissing Female Fans: लाइव कॉन्सर्ट में महिला फैंस को किस करते हुए उदित नारायण का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल ( Watch Video)

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली, और गायक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जब HT City ने इस मामले पर उदित नारायण से प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "फैंस इतने दीवाने होते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम डीसेंट लोग हैं. कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और ऐसे ही अपना प्यार दिखाते हैं."

फीमेल फैंस को किस करने के मामले में उदित नारायण की सफाई:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद भी सोशल मीडिया पर बहस जारी है. कुछ लोग उनके समर्थन में उतरे हैं, तो कुछ इसे अनुचित व्यवहार बता रहे हैं. हालांकि, गायक ने अपने बयान में साफ कर दिया कि उनका इरादा गलत नहीं था और यह सब फैंस के जुनून और प्यार का हिस्सा था.