Tumbbad Movie Review:  एक बेहतरीन संदेश देती है यह विचित्र कहानी, सोहम शाह का दमदार अभिनय
फिल्म 'तुम्बाड' का रिव्यू

सोहम शाह की 'तुम्बाड' एक ऐसी फिल्म है जो बॉलीवुड के स्तर को और भी ऊंचा करती है. जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, तभी से यह फिल्म काफी चर्चा में थी. ट्रेलर देखकर ही साफ पता लग रहा था कि यह फिल्म कुछ अलग होने वाली है और कुछ वैसा ही हुआ. 'तुम्बाड' उम्मीदों पर खरी उतरती है. इस फिल्म को देखते वक्त थोड़ा डर भी लगेगा और साथ ही फिल्म में रोमांच भी है. 'तुम्बाड' एक बेहतरीन संदेश भी देती है. सोहम शाह ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है. सोहम शाह का अभिनय काफी दमदार है और उनके एक्सप्रेशन्स यह बताते हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है.

कहानी: फिल्म की कहानी 1918 से शुरू होती है और फिर धीरे धीरे इस कहानी के अलग अलग चैप्टर्स को दर्शाया जाता है. सोहम शाह ने विनायक का किरदार निभाया है. विनायक बचपन से ही काफी लालची होता है. उसको एक खजाने की तलाश होती है. वह खजाने को खोजने की पूरी कोशिश करता है. दूसरे हाफ में दिखाया गया है कि किस तरह विनायक को उसके लालच की वजह से खामियाजा भुगतना पड़ता है. यह तो कहानी का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा है, इस फिल्म में ऐसा बहुत कुछ है जो आपको सोचने पर मजबूर करेगा. कुछ दृश्य ऐसे हैं जब आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

निर्देशन: राही अनिल बारवे और आदेश प्रसाद का निर्देशन बेहतरीन है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि फिल्म देखते वक्त स्क्रीन से नजरें हटा पाना मुश्किल होता है. फिल्म में बेहतरीन ढंग से वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो 'तुम्बाड' को और भी प्रभावशाली बनाता है.

अभिनय: सोहम शाह की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. कुछ सीन्स में वह अपने अभिनय के द्वारा आपको चौंका देंगे. उन्होंने इस किरदार के लिए कठिन परिश्रम किया है. फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट का भी काम काफी अच्छा है. हर किसी ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है.

म्यूजिक: फिल्म की खासियत है कि इसमें गाने काफी कम है. जब कहानी इतनी दमदार हो तो म्यूजिक सिर्फ उसकी लय ही तोड़ता है. बाकी फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी बढ़िया है, जो फिल्म की पेस को बरकरार रखने में मदद करता है.

फिल्म की खूबियां : 

1. सोहम शाह का शानदार अभिनय

2. दमदार कहानी और अच्छा संदेश

3. बेहतरीन निर्देशन

फिल्म की खामी : 'तुम्बाड' मसाला मूवी लवर्स को शायद ही पसंद आए

कितने स्टार्स ?

पूर्ण रूप से देखा जाए तो सोहम शाह की 'तुम्बाड' ने हमें काफी प्रभावित किया है. इस फिल्म को हम 3.5 स्टार्स देना चाहेंगे

Rating:3.5out of 5