फिल्म 'तुम्बाड' इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सोहम शाह अहम भूमिका में हैं. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. यह फिल्म बाकी फिल्मों से काफी अलग लग रही थी. कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग के साथ, "तुम्बाड" इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय की प्रस्तुति है. फिल्म 'आई वेस्ट' और 'फिल्मगेट फिल्म्स' ने 'तुम्बाड' को कोप्रोड्यूस किया है. इस वक्त हम इस फिल्म का प्रेस शो देख रहे हैं और इसका क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म का पहला हाफ खत्म हो चुका है. फिल्म की कहानी काफी विचित्र है और पहले हाफ के दौरान स्क्रीन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.फिल्म यह सन्देश देना चाहती है कि लालच बुरी बला है. सोहम शाह ने अभिनय से अभी तक खूब प्रभावित किया है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी अच्छा है और फिल्म की पेस को बरकरार रखने में मदद करता है. कुछ दृश्य ऐसे है जो डराते भी है. पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ को देखने की उत्सुकता और भी बढ़ जाती है. सोहम शाह के अलावा और कलाकारों का नाम भी काफा अच्छा है. साथ ही इफेक्ट्स का भी अच्छा इस्तेमाल किया गया है.
उम्मीद है आपको हमारा यह क्विक रिव्यू पसंद आया होगा. जल्द ही हम फिल्म 'तुम्बाड' का फुल रिव्यू लेकर हाजिर होंगे.