Tusshar Kapoor ने क्रिसमस के मौके पर दी बधाई, कहा- हमें अपने अंदर के संता को ढूंढना चाहिए
तुषार कपूर (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता-निर्माता तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने लोगों से संता को अपने अंदर ढूंढ़ने का अनुरोध किया है. उनका मानना है कि लोगों को अपनी समस्याएं खुद ही सुलझानी चाहिए और अपने आसपास के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए. तुषार कहते हैं, "इस क्रिसमस पर मैं सबसे यही कहना कहूंगा कि लोग अपने अंदर संता को ढूंढ़ें. आप अपनी सभी समस्याओं का खुद ही हल निकालिए और अपने चेहरे पर मुस्कान को बरकरार रखिए.

इंसान को कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए, धर्य बनाकर रखना चाहिए, परिस्थिति के अनुसार खुद को ढलना चाहिए और सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्पर रहना चाहिए. कभी-कभार स्थिति पर हमारा काबू नहीं रहता है, लेकिन खुश रहने की इच्छा इन सभी मुसीबतों पर भारी पड़ जाती है." यह भी पढ़े: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल’ के 14 साल पूरे, अरशद वारसी, तुषार कपूर ने याद किया 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tusshar (@tusshark89)

उन्होंने आगे कहा, "तो इस क्रिसमस पर अपने साथ-साथ दूसरों के चेहरे पर भी मुस्कान लाइए और अंदर से खुश रहने का प्रयास करिए. खुद को विजयी महसूस कराना ही आखिरकार मायने रखता है."