दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) के हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही (Sandeep Sahi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अंदाज में रैप करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के माध्यम से उन्होंने लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया है. वह जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. संदीप शाही के रैप के बोल कुछ इस प्रकार है - कौन बोला, हमसे ना हो पाएगा, कौन बोला, सड़क की सुरक्षा की, जीवन की रक्षा की, हेल्मेट की, सीट बेल्ट की, नियम अगर अपनाएंगे, जीवन खुशहाल बन जाएगा. बात मेरी मान, सुरक्षा को तू जान, नहीं तो तेरा टाइम आएगा.
ट्रांसपोर्ट फॉर डेली के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को कैप्शन दिया गया कि, " हमारे गली बॉय रणवीर सिंह से प्रेरित होकर ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही ने सड़क सुरक्षा के लिए रैप किया. वो दिल्ली के मशहूर हेलमेट मैन है. आप भी अपनी कला दिखाए और हमें अपने अंदाज में बताए कि क्यों सुरक्षा के साथ ड्राइव करना चाहिए."
Inspired by our #GullyBoy @RanveerOfficial, Traffic Head Constable Sandeep Sahi raps for road safety awareness. He is also the famous Helmet Man of Delhi.
Bring out your artistic nature in you and tell us in your own style on why to #DriveSafe and be the #RoadSafetyHero. pic.twitter.com/ivq9WEpJ9u
— Transport for Delhi (@TransportDelhi) June 19, 2019
आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने फिल्म 'गली बॉय' में रैप किया था. उनके द्वारा गाया गया गाना 'अपना टाइम आएगा' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इस फिल्म में आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन किया था.