Upcoming Sports Based Films 2021: फरहान अख्तर की 'तूफान', शाहिद कपूर की 'जर्सी' समेत ये स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर देंगी दस्तक
साल 2021 में कई बैद स्पोर्ट्स पर आधरित फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं और कुछ पर काम जारी है. अब तक हमने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्में देखी जिन्होंने दर्शकों को काफी इम्प्रेस दिया और साथ ही उन्हें मोटीवेट भी किया.
2021 Bollywood Sports Drama Films: साल 2021 में कई बड़े स्पोर्ट्स पर आधरित फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं और कुछ पर काम जारी है. अब तक हमने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्में देखी जिन्होंने दर्शकों को काफी इम्प्रेस दिया और साथ ही उन्हें मोटीवेट भी किया. इस साल बॉलीवुड के कई प्रमुख कलाकार अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स पर फिल्में लेकर आ रहे हैं. फुटबॉल से लेकर क्रिकेट तक विविध प्रकार के स्पोर्ट्स पर इस साल बड़ी फिल्में रिलीज होंगी.
शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' की शानदार सफलता के बाद स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' पर काम करना शुरू कर दिया. वहीं अजय देवगन, फरहान अख्तर समेत अन्य कलाकार भी स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्में लेकर आ रहे हैं.
सायना नेहवाल बायोपिक (Saina Nehwal Biopic)
सायना नेहवाल बायोपिक फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं. इस फिल्म में परिणीती चोपड़ा उनका मुख्य किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म 26 मार्च, 2021 को रिलीज होगी जिसमें मानव कॉल और परेश रावल भी लीड रोल में नजर आएंगे.
जर्सी (Jersey)
गौतम तिन्नानारुरी की फिल्म 'जर्सी' में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आएंगे. ये कहानी है एक 36 वर्षी खिलाड़ी की जिसनें 10 साल पहले क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था लेकिन अब वो भारतीय टीम के खेलना चाहता है.
तूफान (Toofan)
फिल्म तूफान में एक बार फिर मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. ये उनकी इस साल की दूसरी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. फिल्म में फरहान अख्तर एक राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं.
मैदान (Maidaan)
फिल्म 'मैदान' में अजय देवगन फुटबॉल कोच सय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे. अमित शर्मा निर्देशित की जा रही इस फिल्म के लिए साल 2019 से शूटिंग की जा रही है. ये फिल्म 15 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी.