किसी भी इंडस्ट्री में जाने के लिए '3 इडियट्स' मेरा विजिटिंग कार्ड है : आर. माधवन
आर. माधवन (Photo Credit- Instagram)

अभिनेता आर. माधवन (R. Madhavan) का कहना है कि साल 2009 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) संग दर्शक खूब अच्छी तरह से तालमेल बिठा पाए थे और उन पर इसका काफी अच्छा प्रभाव भी रहा था इसलिए यह उनके करियर और उनकी जिंदगी की सबसे अधिक खास फिल्म है और हमेशा रहेगी. इस साल क्रिसमस के दिन यह फिल्म अपने 11 साल पूरे कर लेगी. इस खास मौके पर माधवन ने फिल्म से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.

अभिनेता ने कहा, "'3 इडियट्स' मेरे करियर और मेरी जिंदगी की सबसे अहम फिल्म रहेगी क्योंकि इसका युवाओं पर एक खास प्रभाव रहा है. '3 इडियट्स' किसी भी इंडस्ट्री में जाने के लिए मेरा एक विजिटिंग कार्ड है क्योंकि दुनिया भर में लोग इस फिल्म की वजह से मुझे इज्जत देते हैं, चाहें उन्हें हिंदी आती हो या नहीं. मुझे नहीं लगता है कि किसी और फिल्म का मेरी जिंदगी में इतना अहम स्थान है." यह भी पढ़े: Rehnaa Hai Terre Dil Mein Completes 19 Years: आर माधवन ने ‘रहना है तेरे दिल में’ के फ्लॉप होने पर कहा, लोगों ने इसे डिसास्टर करार कर दिया था

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में माधवन के साथ आमिर खान (Aamir Khan), शरमन जोशी (Sharman Joshi), बोमन ईरानी (Boman Irani), मोना सिंह(Mona Singh), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor), ओमी वैद्य जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे.