टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन जैसे नहीं बल्कि इस एक्टर की तरह मूव करना चाहते हैं  Tiger Shroff
टाइगर श्रॉफ (Photo Credits: IANS)

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपनी ख्वाहिश जाहिर की है. वह दक्षिण अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की तरह 'मूव' करना चाहते हैं. टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ चैट सेशन शुरू किया, जहां उनके कुछ फैंस ने अल्लू को लेकर कुछ सवाल पूछे.

टाइगर ने लिखा, "टॉलीवुड में अल्लू अर्जुन मेरे सबसे पसदीदा हीरो हैं, मैं उनकी तरह मूव करना चाहता हूं." अभिनेता अक्सर अपने मार्शल आर्ट अभ्यास और जिम वर्कआउट के वीडियो, सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. आगे टाइगर ने अपने फैंस बातचीत के दौरान अपने पहले पहले क्रश का खुलासा करते हुए बताया कि उनका पहला क्रश 'हिस्ट्री की टीचर थी." यह भी पढ़े: Kriti Sanon Tests Positive for Coronavirus: एक्ट्रेस कृति सैनन को हुआ कोविड-19, टाइगर श्रॉफ समेत इन सेलिब्रिटीज ने कहा- गेट वेल सून 

टाइगर श्रॉफ इंस्टाग्राम पोस्ट (Photo Credits: Instagram)

वर्कफ्रंट कि बात करें तो टाइगर श्रॉफ फिल्म 'गणपत' में नजर आएंगे. टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर शेयर कर इस फिल्म की घोषणा की. फिल्म ' गणपत' की शूटिंग 2021 से शुरू होगी. हालांकि इस फिल्म की एक्ट्रेस की घोषणा अभी तक नहीं की गई हैं. इसके अलावा टाइगर 'बागी 4' में भी नजर आनेवाला हैं.