फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year 2) शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Panday) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अहम भूमिका में है. इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. अब फिल्म के पहले दिन की कमाई के आकड़े सामने आ चुके हैं. खबरों के अनुसार 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ने पहले दिन 12.06 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में टाइगर की इस फिल्म को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इन आंकड़ो की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा कि, " स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने पहले दिन काफी अच्छी कमाई की है. शनिवार और रविवार के दिन इस फिल्म के लिए अहम होगे. टाइगर श्रॉफ की ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है". बता दें कि टाइगर की 'बागी 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25.10 करोड़ रुपये कमाए थे.
#StudentOfTheYear2 puts up a fairly good total on Day 1... Biz slowed down towards evening shows... Sat and Sun crucial... Substantial growth - especially at plexes - is essential for a healthy total... Fri ₹ 12.06 cr. India biz. #SOTY2 is Tiger’s second highest opener *so far*.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 11, 2019
यह भी पढ़ें:- 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के ये दिलचस्प डायलॉग्स जीत लेंगे आपका दिल!
आपको बता दें कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है. लेटेस्टली हिंदी ने इस फिल्म को 3 स्टार्स दिए थे. हमारे रिव्यू में हमने आपको बताया था कि, "पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कलाकारों ने अपना शत-प्रतिशत देने की पूरी कोशिश की है. लेकिन कई जगहों पर इस फिल्म में कमी नजर आती है. फिल्म के लोकेशनस, सेंट थेरेसा कॉलेज और इसके सेट्स देखने के काफी बढ़िया है लेकिन एक हिट फिल्म के लिए ये पर्याप्त नहीं."