'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के ये दिलचस्प डायलॉग्स जीत लेंगे आपका दिल!
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the Year 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस फिल्म के पहले पार्ट में हमने वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लीड रोल में देखा. इस बार इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ डेब्यूटेंट एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल में हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के काफी उत्साह है. इस फिल्म के रिव्यूज भी आना अब शुरू हो गए हैं और इसी बीच हम आपके लिए इस फिल्म से कुछ ऐसे इंटरेस्टिंग डायलॉग्स (dialogues) लेकर आए हैं.

इस फिल्म में प्यार है, रोमांस है, दर्द है और साथ ही एक्शन भी. ये डायलॉग्स इन्हीं चीजों को शब्दों में बखूभी बयां करते हैं.

"लाइफ अगर मैदान है तो उसे दो हिस्सों में डिवाइड कर दो, एक में सपने और दूसरे में असलियत जिसे पार वही करता है जो भरोसा किसमत से ज्यादा अपनी मेहनत पर करे."

"दिन तेरा था लेकिन साल मेरा होगा."

"जिनके अपने सपना पूरे नहीं होते वो दूसरों के सपने  पूरे करने में लग जाते हैं."

"20 मिनट के बवाल पर तुमने सालों की दोस्ती पर सवाल उठा दिया."

"तुम्हारी मंजिल तो अपनी मंजिल ढूंढने में लगी थी, ये सोचो कि तुम क्या बनना चाहते हो."

"लड़कियों को रिस्पेक्ट देनी चाहिए वरना लाइन तो बिजली वाले भी देते हैं."

"लाइफ में अपना सपना खुद चुनो और उसे खुली आंखों से देखो ताकि जब वो पूरा हो तो वो तुम्हें दिखे."

इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा (Punit Malhotra) ने किया है और इसकी कहानी देहरादून में सेट की गई है. फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया गया है.