बॉलीवुड के सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं दोनों 24 जनवरी को अलीबाग के द मेन्शन होटल में शादी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वरुण और नताशा की शादी बेहद ही ग्रैंड शादी होने जा रही है. जिसमें बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स शामिल होने जा रहे हैं. शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का नाम इस लिस्ट में शामिल है. वरुण और नताशा की शादी में कुछ ही अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में शादी की तैयारियां जोर-शोर से देखी जा रही है. वरुण और नताशा की शादी जहां होने जा रही है उस वेन्यू की कई तस्वीरें सामने आई हैं. पैपराजी ने वरुण और नताशा के शादी के वेन्यू की तस्वीरें कैप्चर की हैं.
आपको बता दें कि वरुण और नताशा की शादी काफी ग्रैंड होगी. जिसकी तैयारियां इन तस्वीरों में साफ देखने मिल रही है. द मेन्शन होटल के गार्डन एरिया को पूरी तरह से ढका जा रहा है ताकि आउटसाइडर्स की नजर से यह दूर रहे.
आपको बता दें कि मेन्शन होटल अलीबाग के बेहतरीन होटलों में से एक है. इस होटल में 25 कमरे हैं जिसे वरुण और उनका परिवार इस्तेमाल में लेगा. होटल में एक एग्जॉटिक पूल भी है.
वैसे वरुण और नताशा की 22 जनवरी को मुंबई में चुन्नी सेरेमनी होगी. इस सेरेमनी में दोनों का परिवार शामिल होगा. जबकि 24 जनवरी को होने वाली शादी में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हो सकती है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते शादियों और समारोह में मेहमानों के शामिल होने की संख्या सीमित की गई है ऐसे में देखना होगा कि वरुण और नताशा की शादी में कौन-कौन मेहमान बनता है.