फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में राहुल और प्रियंका गांधी का किरदार निभाएंगे ये सितारें, सामने आई तस्वीर
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है. अनुपम खेर ने एक तस्वीर जारी कर बताया कि अहाना कुमार प्रियंका गांधी के रूप में नजर आएंगी और अर्जुन माथुर राहुल गांधी का किरदार निभाएंगे.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी पर बन रही फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है. फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर के लुक का खुलासा हो चुका है. हाल ही में इस बात का भी खुलासा किया गया था कि इस फिल्म में मनमोहन सिंह की पत्नी का किरदार अभिनेत्री दिव्या सेठ निभाएंगी. अनुपम खेर ने उनकी तस्वीर को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. गुरुवार को इस फिल्म में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का किरदार निभाने वाले सितारों के लुक का भी खुलासा कर दिया गया. अनुपम खेर ने एक तस्वीर जारी कर बताया कि अहाना कुम्रा प्रियंका गांधी के रूप में नजर आएंगी और अर्जुन माथुर राहुल गांधी का किरदार निभाएंगे.
इसके अलावा फिल्म में अभिनेता राम अवतार भारद्वाज अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे. जरमन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट सोनिया गांधी का रोल निभाती हुई नजर आएंगी.
यह फिल्म संजय मरु द्वारा लिखी गई किताब 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बन रही हैं. विजय रत्नाकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गानों का म्यूजिक सलीम-सुलेमान दे रहे हैं और इसका स्क्रीनप्ले हंसल मेहता द्वारा लिखा गया है. यह फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी.