The Jungle Book On DD Time & Schedule: मोगली ने फिर दी दस्तक, टीवी शो 'द जंगल बुक' की हुई वापसी
द जंगल बुक (Photo Credits: Twitter)

The Jungle Book On DD Time & Schedule: 90 के दशक के बच्चों का सबसे पसंदीदा शो 'द जंगल बुक' एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. आज दूरदर्शन चैनल (Doordarshan Channel) ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए शो का एक पोस्टर शेयर किया है जिसपर इसके पुनःप्रसारण की समय सारणी की जानकारी दी गई है. बताया गया कि ये शो कल यानी 8 अप्रैल से दोपहर 1 बजे दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

दूरदर्शन चैनल द्वारा इसकी घोषणा के साथ ही दर्शक काफी नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर इसे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने बचपन के उन दिनों को याद कर रहे हैं जब वो इस शो में मोगली (Mowgli) और उसके अन्य किरदारों की कहानी को बड़े ही चाव से देखा करते थे.

ये भी पढ़ें: Shaktimaan Telecast Time & Schedule: दूरदर्शन पर कितने बजे आएगा शक्तिमान? मुकेश खन्ना ने Video में किया खुलासा

इसी के साथ दूरदर्शन ने एक और घोषणा करते हुए बताया कि रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) के शो 'बुनियाद' को भी पुनः प्रसारित किया जाएगा. चैनल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "शाम 5 बजे @DDNational पर वक्त है मशहूर निर्देशक रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित धारावाहिक 'बुनियाद' का।"

गौरतलब है कि लॉक डाउन (Lockdown) के बाद भारत सरकार लोगों को घरों के भीतर रहने की सलाह देते हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोक थाम की भी कड़ी कोशिश कर रही है. इसी क्रम में अब पुराने टीवी शोज को वापस लाया जा रहा है ताकि लोग घर पर रहकर अपने इन पसंदीदा शोज का आनंद ले सकें.