साउथ के फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) इन दिनों मनोज बाजपेयी के शो 'द फैमिली 2' (The Family Man 2) को लेकर काफी चर्चा में हैं. शो में उन्होंने सूचि नाम की होनहार और कॉन्फिडेंट महिला का किरदार निभाया जिसने सीरीज में सभी का ध्यान आकर्षित किया. शो में अपने रोल के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिल रही है और इसके जरिए वो देशभर में लोगों के बीच अपनी पहचान कायम करती नजर आ रही हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रियामणि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ उनकी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में काम कर चुकी हैं. जी हां, फिल्म से शाहरुख के हिट सॉन्ग '1234' में वो प्रियामणि ही थी जिन्होंने अपने डांस से सभी को इम्प्रेस किया था. गाने में वो शाहरुख के साथ डांस करती हुई नजर आईं थी. एक्ट्रेस ने अब इस बात का खुलासा करते हुए शाहरुख को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है.
View this post on Instagram
प्रियामणि ने मीडिया को बताया को गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने उन्हें 300 रूपए दिए थे जिसे उन्होंने आज भी संभालकर अपने पास रखा है. एक्ट्रेस ने कहा कि आज भी वो उन पलों को नहीं भूलती जब उन्हें खुद शाहरुख के साथ काम किया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि शाहरुख के साथ उनके फोन पर उन्होंने 'कौन बनेगा करोड़पति' खेला था और उस दौरान किंग खान ने उन्हें 300 रूपए दिए थे. वो पैसे अब भी उनके पास सहेजकर रखे हैं. एक्ट्रेस से जुड़ी ये बात शायद ही कोई जानता है.
बता दें कि 2018 में फिल्म 'जीरो' की फेलियर के बाद से ही शाहरुख सिनेमाई पर्दे से दूर हैं. अभिनेता अब जल्द ही फिल्म 'पठान' से अपनी वापसी करने वाले हैं. फिल्म में वो दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे.