The Accidental Prime Minister Quick Movie Review: जानें कैसा है डॉक्टर मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित इस फिल्म का पहला हाफ
अनुपम खेर; 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का पोस्टर (Photo Credit: Twitter)

फिल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' (The Accidental Prime Minister) इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अनुपम खेर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का किरदार निभा रहे हैं. साथ ही फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में है. वह मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर काफा विवाद भी हुआ था. इस वक्त हम फिल्म 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का प्रेस शो देख रहे है और सीधा आपके लिए इसका क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.

फिल्म के पहले हाफ में मनमोहन सिंह के पहले कार्यकाल को दर्शाया गया है. फिल्म का पहला हाफ मनोरंजन करता है. अनुपम खेर और अक्षय खन्ना का अभिनय काबिले तारीफ है. अक्षय खन्ना का बोलने का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आएगा. वो इस फिल्म की जान है. फिल्म के पहले हाफ में दिखाया गया है कि मनमोहन सिंह को अपने पहले कार्यकाल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर थोड़ा अटपटा लगता है. अब देखना होगा की इस फिल्म का सेकंड हाफ प्रभावित कर पाता है कि नहीं.

हम उम्मीद करते हैं कि अनुपम खेर की इस फिल्म का शॉर्ट रिव्यू आपको अच्छा लगा होगा. जल्द ही हम इस फिल्म की पूरी समीक्षा पेश करेंगे. तब तक लेटेस्टली के साथ बनें रहें.