Kangana Ranaut की फिल्म Thalaivi को मिली हरी झंडी, मद्रास हाईकोर्ट ने जे दीपा की याचिका को किया खारिज

थलाइवी के मेकर्स ने पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी फिल्म वैसांथी नाम की किताब पर आधारित है. जिसमें जयललिता की पॉजिटिव इमेज को दर्शाया गया है. तो वहीं जे दीपा ने फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग की भी मांग की थी. लेकिन मेकर्स ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया.

जयललिता के लुक में कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म थलाइवी (Thalaivi) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है. दरअसल 16 अप्रैल को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भतीजी जे दीपा ने कंगना की फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की. जिसमें उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी. उन्होंने अपनी याचिका में आशंका जताई की इस फिल्म के चलते उनके परिवार की निजता प्रभावित हो सकती है. लेकिन अब फैसला कंगना रनौत की फिल्म तरफ आया है.

दरअसल थलाइवी के मेकर्स ने पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी फिल्म वैसांथी नाम की किताब पर आधारित है. जिसमें जयललिता की पॉजिटिव इमेज को दर्शाया गया है.  तो वहीं जे दीपा ने फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग की भी मांग की थी. लेकिन मेकर्स ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने जवाब में कहा कि CBFC से फिल्म को मंजूरी मिल चुकी है.

ऐसे में अब इस फिल्म को हाईकोर्ट से भी हरी झंडी मिल चुकी है. हालांकि कोरोना की इस महामारी के बीच मेकर्स फिल्म को रिलीज कब करेंगे ये उनपर ही निर्भर करता है. आपको बता दे कि कंगना रनौत की फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है. फैंस इसपर जमकर प्यार लुटा रही हैं.

Share Now

\