Tejas Review: Kangana Raaut की पावरफुल एक्टिंग और देशभक्ति की गहरी भावना से सजी है सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म 'तेजस'!

कंगना रनौत तेजस के साथ मैदान में उतर गई हैं. सर्वेश मेवारा द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म कंगना रनौत की पावरफुल एक्टिंग और देशभक्ती की गहरी भावना से भरी है.

RSVP (Photo Credits: Twitter)

Tejas Review: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत तेजस के साथ मैदान में उतर गई हैं. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म कंगना रनौत की पावरफुल एक्टिंग और देशभक्ती की गहरी भावना से भरी है. हालांकि फिल्म का स्क्रीन प्ले थोड़ा धीमा है, जिसमें सुधार किया जा सकता था. बावजूद इसके फिल्म में कंगना को तेजस के अवतार में देखना पैसा वसूल है. Kangana Ranaut: राम जन्मभूमि अयोध्या पर फिल्म बनाएंगी कंगना, बोलीं - "आखिरकार राम लला का मंदिर बन गया, ये हिंदुओं का सदियों का संघर्ष है" (Watch Video)

कहानी शुरु होती है पायलट तेजस गिल (कंगना रनौत) और आफिया (अंशुल चौहान) से, जो किडनैप हुए अपने सीनियर ऑफिसर को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाती हैं. प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर वे आयलैंड से सीनियर ऑफिसर को रेस्क्यू करती हैं. इसके बाद फिल्म फ्लैशबैक में चली जाती है, उसमें दिखाया जाता है कि किस तरह से तेजस में बचपन से ही देशभक्ती का जुनून था और वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा एयरक्राफ्ट को दिए तेजस नाम के पायलट को उड़ाना चाहती थीं. फैमिली में माता-पिता और भाई था, साथ ही पायलट बनने के बाद प्यार ने भी दस्तक दे दी थी. पर एक ऐसा तूफान आता है जो सबकुछ तबाह कर जाता है. पर देश के प्रति तेजस का प्रेम अथाह था, वो एक ऐसे मिशन को अंजाम देती हैं जो नामुमकिन सा लगता है.

तेजस गिल के किरदार में हम कंगना के अलावा किसी और की कल्पना भी नहीं कर सकते, ऐसा लगता है कि उन्होंने इस किरदार को अपने भीतर समा लिया है. आत्मविश्वास के साथ उनकी चाल और और आंखों की गहराई किरदार को एक नया रूप देती है. साथ ही अंशुल चौहान ने तेजस की साथी आफिया का किरदार निभाया है, वे भी काफी इम्प्रेसिव लगी हैं. साथ ही वे कई जगह पर आपको हंसाने भी वाली हैं. आशीष विद्यार्थी ने एयरफोर्स के सीनियर ऑफिसर का किरदार निभाया है और उनसे कोई शिकायत नहीं है. Apurva Trailer: Tara Sutaria-Abhishek Banerjee स्टारर इंटेंस सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 'अपूर्वा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 15 नवंबर को होगा प्रीमियर (Watch Video)

फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, पर फिल्म देखते वक्त आपको बीच-बीच में एहसास होगा कि इसका वास्तविक्ता से कोई नाता नहीं हो सकता. इसके साथ ही स्क्रीन प्ले काफी स्लो है, जो फिल्म के फर्स्ट हाफ को बोझिल बना देता है. फिल्म के वही डायलॉग पावरफुल हैं जो आपने ट्रेलर में पहले ही देख लिए हैं. साथ ही गानें कुछ याद रहने वाले नहीं हैं. बावजूद इसके फिल्म में देशभक्ति की गहरी भावना छुपी है, जो इन गल्तियों पर पर्दा डालने का काम करती है.साथ ही फिल्म में कुछ ट्विस्ट भी हैं जो आपको दोबारा से फिल्म के साथ बांधे रखने का काम करते हैं. साथ ही कंगना आपको बिलकुल भी निराश नहीं करने वाली हैं. उनकी पावरफुल एक्टिंग आपका दिल जीतने वाली है.

Share Now

\