Teachers’ Day 2020: अजय देवगन ने टीचर्स डे के मौके पर शेयर की खास फोटो, कहा- हर बार नया सीखता हूं
अजय देवगन (Photo Credits: Facebook)

Teachers’ Day 2020: हर साल 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. टीचर और स्टूडेंट्स के बीच का रिश्ता हमेशा से ही खास रहा है. ऐसे में आज के दिन हर शिष्य अपने गुरु को सलाम कर अपने करियर में उनके योगदान को याद करता है. आज शिक्षक दिवस के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी अपने गुरु को सलाम किया. दरअसल अजय देवगन के मुताबिक उनके लाइफ में उनके गुरु कैमरा है. जिससे हर दिन वो कुछ नया नया सीखते हैं.

अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कैमरे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- टीचर्स डे के मौके पर मैं कैमरे को सलाम करना चाहता हूं. मुझे अहसास होता है कि जब भी मैं उसके पीछे होता हूं मैं हमेशा कुछ नया सीखता हूं. ये चक्र लगातार चल रहा है. यह एक सतत प्रक्रिया है. यह भी पढ़े: अजय देवगन की फिल्म मैदान की नई रिलीज डेट आई सामने, अगले साल Independence Day के मौके पर मारेंगे बाजी

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की आखिरी फिल्म तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की थी. जबकि आने वाले समय में अजय देवगन भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और मैदान से अपना दमखम दिखाते दिखाई देंगे.