अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दे दे प्यार दे' (De De Pyar De) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रकुलप्रीत और तब्बू भी अहम भूमिका में है. साथ ही फिल्म में आलोकनाथ (Alok Nath) अजय देवगन के पिता का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. बता दें कि आलोकनाथ का नाम मी टू अभियान में सामने आया था और उनके साथ काम करने पर अजय देवगन को ट्रोल भी किया गया था. अब देश में मी टू कैंपेन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने इस बारे में बयान दिया है.
तनुश्री ने कहा कि, " बॉलीवुड पाखंडियों से भरा है. जब आलोकनाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे, उसके बाद उनके सीन्स को दोबारा फिल्माया जा सकता था मगर रेपिस्ट आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा बने रहें." तनुश्री ने कहा कि, "जब तक फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ था, तब तक इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी कि आलोकनाथ फिल्म का हिस्सा है. अजय देवगन और मेकर्स बड़ी ही आसानी से आलोकनाथ की जगह फिल्म के किसी और को ले सकते थे."
यह भी पढ़ें:- 'दे दे प्यार दे' के ट्रेलर में दिखे #MeToo में फंसे आलोक नाथ तो अजय देवगन ने दी ये सफाई
आपको बता दें कि टीवी शो 'तारा' की लेखिका विंता नंदा ने आलोकनाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने बताया था कि जब वो टीवी शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी, तब आलोक नाथ ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर पूरी दुनिया के सामने इस बात का खुलासा किया था.