VVAN में Sidharth Malhotra संग नजर आएंगी तमन्ना भाटिया, जून से शुरू होगी शूटिंग

तमन्ना भाटिया जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपकमिंग फिल्म 'VVAN' में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'VVAN' एक फोक थ्रिलर प्रोजेक्ट बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग जून 2025 से शुरू होगी.

Sidharth Malhotra, Tamnnah Bhatia (Photo Credits: Instagram)

Tamannaah Bhatia Joins Sidharth Malhotra in VVAN: तमन्ना भाटिया जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपकमिंग फिल्म 'VVAN' में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'VVAN' एक फोक थ्रिलर प्रोजेक्ट बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग जून 2025 से शुरू होगी. फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन तमन्ना और सिद्धार्थ की इस नई जोड़ी ने पहले से ही फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स के फैंस इस नई ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

अगर यह खबर आधिकारिक रूप से कंफर्म होती है, तो 'VVAN' तमन्ना भाटिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर में एक अलग तरह की फिल्म जोड़ सकती है. खास बात यह भी है कि बॉलीवुड में फोक थ्रिलर जॉनर में बनी फिल्में कम ही देखने को मिलती हैं, ऐसे में दर्शकों के लिए यह एक ताजगी भरा अनुभव हो सकता है.

सिद्धार्थ और तमन्ना आए एक साथ:

फिल्म से जुड़े बाकी अपडेट्स का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जैसे ही शूटिंग शुरू होगी, प्रोडक्शन हाउस फिल्म का फर्स्ट लुक और बाकी जानकारियां साझा करेगा.

Share Now

\