Taapsee Pannu ने IT रेड पर कही ये बड़ी बात, ट्विटर पर लिखा- अब और सस्ती नहीं रहीं

तापसी ने ट्वीट करते हुए लिखा मुख्य रूप से 3 दिनों में 3 चीजों की खोज हुई हैं. उस कथित बंगलो की चाभी जो मैंने पेरिस में ले रखा है. उस कथित 5 करोड़ रुपए के कैश रिसिप्ट की. इसके साथ साल 2013 में उस रेड की.

तापसी पन्नू (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इस हफ्ते तब चर्चा में आ गई जब इनकम टैक्स विभाग (Income Tax ने उनके घर और ऑफिस पर छापेमारी की. दरअसल बुधवार को इनकम टैक्स अधिकारियों ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी. जिसके बाद अब मामले पर तापसी पन्नू ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस रेड पर मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया और चुटकी ली है. दरअसल इस रेड में तापसी के पास पेरिस में बंगलो, 5 करोड़ की पेमेंट और साल 2013 में प्रॉपर्टी पर रेड की बात सामने आई थी.

जिसके बाद अब तापसी ने चुटकी लेते हुए इन 3 ही बातों को सामने रखा और खुद को अब और सस्ती मानने से इंकार किया. तापसी ने ट्वीट करते हुए लिखा मुख्य रूप से 3 दिनों में 3 चीजों की खोज हुई हैं. उस कथित बंगलो की चाभी जो मैंने पेरिस में ले रखा है. उस कथित 5 करोड़ रुपए के कैश रिसिप्ट की. इसके साथ साल 2013 में उस रेड की. यह भी पढ़े: Anurag Kashyap-Taapsee Pannu को 'चोर-चोर मौसेरे भाई' कह बैठीं Kangana Ranaut, IT रेड को लेकर कसा तंज

आपको बता दे कि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप पर आयकर विभाग के छापों का बचाव किया और कहा कि इन्हीं लोगों पर 2013 में भी आयकर विभाग के छापे डाले गये थे लेकिन तब इसको लेकर कोई मुद्दा नहीं बनाया गया, जैसा आज बनाया जा रहा है.

Share Now

\