Birthday Special: तापसी पन्नू मना रही हैं अपना 32वां जन्मदिन, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
तापसी पन्नू (Photo Credits: Instagram)

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने पिछले कुछ सालों में दर्शकों को कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं. इस सूची में 'नाम शबाना', 'पिंक' और 'मुल्क' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है. सभी फिल्मों में तापसी के अभिनय की खूब तारीफ की गई थी. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया है. तापसी का जन्म 1 अगस्त, 1987 को दिल्ली में हुआ था और आज वह अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास अवसर पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं.

1. बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि तापसी का निकनेम 'मैगी' है.

2. तापसी एक प्रोफेशनल डांसर भी है. वह चौथी क्लास से भरतनाट्यम और कथक सीखती आई हैं. उन्होंने कई इंटर कॉलेज डांस कॉम्पीटिशन भी जीते हैं.

 

View this post on Instagram

 

When the ladder was high... on fashion! #Vivalamore

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

यह भी पढ़ें:- रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को बताया था कंगना रनौत की सस्ती कॉपी, एक्ट्रेस ने दिया ये करारा जवाब

3.तापसी पढ़ाई में भी काफी अच्छी थी. 12वीं में उन्हें 90 प्रतिशत अंक मिले थे. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर एमबीए के लिए कैट की परीक्षा भी दी. कैट के एग्जाम में उन्हें 88 प्रतिशत अंक मिले थे.

4. डांसिंग और एक्टिंग के अलावा तापसी एक अच्छी स्क्वाश प्लेयर भी है. उन्हें ये खेल खेलना काफी पसंद है.

5. तापसी एक आम आदमी को अपना पार्टनर बनाना चाहती हैं. उनका मानना है कि रिलेशनशिप में सिर्फ एक ही स्टार हो सकता है. बता दें कि तापसी दक्षिण भारत के एक व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं.