ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान (Sussanne Khan) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की है जिसमें वो लूज वाइट शर्ट और ब्लैक टॉप पहनी हुई नजर आईं. स्टाइल और स्वैग से भरी अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सुजैन ने लिखा कि कभी कभी वो खुद को लड़का समझने लगती हैं. उनके इस फोटो पर कई सारे फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कभी-कभी मेरे दिमाग में, मुझे लगता है कि मैं एक लड़का हूं." इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी मजेदार कमेंट करते हुए लिखा,"हाहाहा बढ़िया तस्वीर है." वहीं रवीना टंडन ने लिखा, "ज्यादतर स्कॉर्पियो महिलाओं के साथ ऐसा होता है." इस फोटो पर कमेंट करते हुए फैंस ने भी उनकी खूबसूरती की तारीफ की है.
View this post on Instagram
पिछले साल दिसंबर में सोशल मीडिया पर खबरें फैली कि सुजैन खान को मुंबई के एक नाइट क्लब से इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि उन्होंने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया है. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खबर को पूरी तरह से गलत करार दिया था.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अपने बच्चों की देखभाल के लिए सुजैन ऋतिक के साथ रहने आ गई थी. अभिनेता ने इसके लिए उनका शुक्रियादा करते हुए उन्हें स्पोर्टिंग और समझदार बताया था.