चार साल से एडिसन नाम की बीमारी का सामना कर रही थीं सुष्मिता सेन, ठीक होने के लिए लिया नानचक मेडिटेशन का सहारा
सुष्मिता सेन (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने पिछले साल राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वो अचानक इंडस्ट्री से दूर क्यों हो गई. इसके पीछे सुष्मिता ने बताया कि वो एक खतरनाक बीमारी से लड़ रही हैं. हालांकि उस वक़्त सुष्मिता ने उस बीमारी का खुलासा नहीं किया था. लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया है कि वो पिछले कई सालों से एडिसन नाम (Addison's Disease) की बीमारी से लड़ रही थी. जिसे हराने के लिए उन्होंने नानचक (Nunchaku) वर्कआउट सेशन का सहारा लिया है.

दरअसल सुष्मिता सेन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस नानचक के साथ वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्हें इम्युन से संबंधित एडिसन रोग हुआ था. सुष्मिता सेन ने बताया कि, 'साल 2014 सितंबर में मुझे एडिसन बीमारी का पता चला. जो इम्यून सिस्टम को खराब करता है. उस वक़्त मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे मेरे अंदर कोई लड़ाई नहीं बची थी. मेरा शरीर था हुआ था जिसके चलते अधिक निराशा और आक्रामकता भर गई थी. मेरी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो गए थे. मैं आपको बता नहीं सकती कि इन अंधेरों से भरे पूरे 4 साल को कैसे बर्दाश्त किया. इस बीमारी से लड़ने के लिए मुझे मेरे दिमाग को मजबूत करने वाला तरीका खोजना था. फिर मैंने नानचक के साथ मेडिशन करना शुरू किया.

जिसके आगे सुष्मिता सेन बताती है कि 'आक्रामकता बाहर निकलने लगी, लड़ाई करने का विश्वास जागा और दर्द एक कला के रूप में बदल गया. मैं समय पर ठीक हो गई. कोई भी आपके शरीर को आपसे बेहतर नहीं जान सकता. तो उसे सुने. हम सब के अन्दर एक योद्धा है. हमें कभी हार नहीं मानना है. इसके लिए मैं अपने टीचर नुपुर शिखारे का धन्यवाद करना चाहूंगी. जी इस मुश्किल भरी जर्नी में मेरे साथ रहें.