Sushant Singh Rajput's First Death Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए एक वर्ष होने आए हैं. आनेवाले 14 जून को उनकी पहली पुण्यतिथि मनाई जाएगी और उनके फैंस समेत तमाम चाहनेवाले उन्हें आज भी उसी प्यार और सम्मान के साथ याद कर रहे हैं. सुशांत को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट पर मृत पाया गया था. उनकी मौत को लेकर सीबीआई अब भी जांच में जुटी हुई है.
सुशांत की पहली पुण्यतिथि से पहले उनकी बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अपने भाई की पहली डेथ एनिवर्सरी पर कुछ स्पेशल करने जा रही हैं. श्वेता ने बुद्ध पूर्णिमा पर सुशांत की फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि वो जून के पूरे महीने पहाड़ों में जाकर एकांत में रहेंगी और वहां ध्यान करेंगी.
श्वेता ने कहा कि उस जगह पर उनके पास न ही इंटरनेट होगा और ना ही मोबाइल फोन की सुविधा. उन्होंने लिखा, "भाई के गुजर जाने के एक साल को मैं उनकी प्यारी यादों के साथ मनाउंगी. भले ही उनका शरीर हमें एक साल पहले छोड़ गया लेकिन उनकी सीख जिसके लिए वो खड़े रहे आज भी जीवित है. आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं. फॉरएवर सुशांत."
View this post on Instagram
सुशांत की मौत के बाद से ही श्वेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रही हैं और उन्हें लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करती आई हैं. सुशांत के फैंस ने भी उन्हें बेहद सपोर्ट किया जिसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद करते हुए लिखा, "आप सभी के अटूट प्रेम के लिए शुक्रिया दोस्तों. मेरा दिल प्यार से भर आता है. आप सभी को प्यार, सशक्त रहें."
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है और इसे लेकर वो अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है. सुशांत को आखिरीबार फिल्म ;दिल बेचारा' में देखा गया जिसे ओटीटी पर फैंस के लिए मुफ्त में रिलीज किया गया.