सुशांत सिंह राजपूत को ब्रेक देने वाली एकता कपूर ने किया उन्हें याद, एक्टर के साथ फोटो शेयर करके लिखी ये बात
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत की थी टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से और एकता कपूर ने उन्हें उनका ये पहला ब्रेक दिया था. मनोरंजन जगत में एकता भी सुशांत की काफी अच्छी दोस्त थी
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हुए आज एक महीने पुरे हो चुके हैं. ऐसे में लोग अपने इस चहेते कलाकार को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उनके प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त कर रहे हैं. सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत की थी टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) से और एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने उन्हें उनका ये पहला ब्रेक दिया था. मनोरंजन जगत में एकता भी सुशांत की काफी अच्छी दोस्त थी और ऐसे में आज उन्हें याद करते हुए एकता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है.
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी कैंडिड फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "रेस्ट इन पीस सुशी!!!! जब भी हम एक टूटता हुआ तारा देखेंगे हम मुस्कुराएंगे और एक विश मांगेंगे ये जानते हुए कि वो तुम हो!!!! लव यू फॉरएवर!!"
आज सुशांत को याद करते हुए उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, दोस्त मुकेश छाबड़ा और एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था और उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की थी.
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कर रही है और फैंस इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत ने 14 जून, रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.