सुशांत सिंह राजपूत की प्रेयर मीट का भावुक कर देने वाला Video आया सामने, एक्टर की तस्वीर के आगे एकजुट दिखा परिवार
सुशांत सिंह राजपूत की प्रेयर मीट (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून, 2020 रविवार को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. उनके मौत की खबर के साथ ही उनका पूरा और साथ ही उनके लाखों फैंस मानों टूट से गए. हाल ही में बिहार के पटना स्थित सुशांत के घर पर उनकी प्रार्थना सभा (Prayer Meet) रखी गई थी जहां से उनके पिता का एक फोटो भी वायरल (Viral) हुआ था जिसमें वो अपने बेटे की फोटो के पास बैठे गमगीन नजर आए.

अब सोशल मीडिया पर सुशांत के इस प्रार्थना सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी तस्वीर के आगे पूरा परिवार एकजुट नजर आया. अपने लाड़ले सुशांत की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिवारवाले महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते दिखे.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की शादी और चांद पर जमीन खरीदने की बात पर उनके पिता ने तोड़ी चुप्पी, बताई ये बात

यहां सुशांत के पिता जहां कुर्सी पर बैठे नजर आए वहीं उनकी बहन समेत परिवार के अन्य सदस्य जमीन पर बैठे प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग भी उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं और उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की OTT रिलीज से नाराज हैं उनका परिवार? एक्टर के भाई ने दिया ये बड़ा बयान

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पूछताछ कर रही है. हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, रूम मेट सिद्धार्थ पिटानी से सवाल-जवाब करने के बाद यशराज फिल्म्स के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट आशीष सिंह से भी उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने पुलिस को बताया कि सुशांत ने उनके साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ा था.