Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त महेश शेट्टी ने की इंसाफ की मांग, कहा- सत्य को जीतने दो

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सबसे करीबी दोस्तों में से एक महेश शेट्टी ने लंबे समय के बाद दिवंगत अभिनेता पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें मांग की गई है कि उनकी मौत के बारे में सच्चाई सामने आनी चाहिए.

महेश शेट्टी और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सबसे करीबी दोस्तों में से एक महेश शेट्टी (Mahesh Shetty) ने लंबे समय के बाद दिवंगत अभिनेता पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें मांग की गई है कि उनकी मौत के बारे में सच्चाई सामने आनी चाहिए. दिवंगत अभिनेता सुशांत के साथ कई सालों पहले 'पवित्र रिश्ता ' में काम करने वाले महेश अब तक इस मामले में चुप्पी बनाए हुए थे, लेकिन दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) द्वारा शुरू किए गए हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर आंदोलन में शामिल होने के लिए शनिवार को अभिनेता ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट का सहारा लिया.

अभिनेता अपने इंस्टाग्राम पर हाथ जोड़े हुए एक तस्वीर साझ की. उन्होंने लिखा, "हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर, हैशटैगबीपॉजिटिव, लेट ट्रूथ विन. " महेश लंबे समय तक सुशांत मामले में चुप रहे, यहां तक सोशल मीडिया पर भी. उन्होंने आखिरी बार 'दिल बेचारा' फिल्म के रिलीज होने के एक दिन बाद पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने सुशांत के साथ थ्रोबैक तस्वीर साझा किया और लिखा, "मेरा हीरो." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर उठाया सवाल, कहा- मृत्यु के समय का नहीं किया गया जिक्र

मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो  जिस दिन सुशांत की मौत हुई, उसी दिन कुछ देर पहले उन्होंने महेश शेट्टी को फोन किया था, लेकिन वह फोन नहीं उठा पाए थे. और जब पलटकर फोन किया तब फोन उठाने के लिए सुशांत इस दुनिया में नहीं थे.

Share Now

\