Sushant Singh Rajput One Month Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आज से ठीक एक महीने पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुशांत की मौत के एक महीने के बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में रिया ने रिया ने सुशांत के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए बताया कि वो आज भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं कि वो अब उनके साथ नहीं हैं.
रिया ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ अपनी कैंडिड फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, "अपने जज्बातों का सामना करने के लिए अब भी संघर्ष कर रही हूं. मेरा दिल आज भी स्तब्ध है और इसे इतनी जल्दी ठीक नहीं किया जा सकता है. वो तुम थे जिसने प्यार पर मेरा विश्वास लाया और इसकी ताकत का एहसास कराया. तुमने बताया कि किस तरह से गणित का एक समीकरण जिंदगी का अर्थ समझा सकता है और मैं कह सकती हूं कि मैंने हर दिन तुमसे सीखा है.
मैं इस बात पर कभी यकीन नहीं कर पाउंगी कि अब तुम हमारे बीच नहीं हो. मैं जानती हूं तुम अब और शांतिपूर्ण जगह पर हो. चांद, सितारे और ब्रह्मांड ने सबसे महान भौतिक विज्ञानी का स्वागत किया है. प्रेम और खुशहाली के साथ तुम एक टूटते तारे को जगमगा दो. मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी मेरे टूटते तारे और दुआ करूंगी कि तुम्हें जल्द मेरे पास ले आए.
तुम वो हर चीज थे जो एक खूबसूरत इंसान हो सकता था. सबसे महान अजूबे जिसे दुनिया ने देखा था. मेरे पास शब्द नहीं तुम्हारे लिए प्रेम को व्यक्त करने का और तुमने सही कहा था कि ये हम दोनों से भी परे है. तुमने खुले दिल के साथ प्रेम किया है और मुझे दिखाया कि प्रेम घातीय है. अब शांति से रहो सूशी. तुम्हे खोए 30 दिन हो गए लेकिन जिंदगीभर तुमसे प्रेम करूंगी. सदा जुड़े रहे, अनंत की ओर और उससे परे."
आपको बता दें कि सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) छानबीन में जुटी हुई है और इस केस को लेकर अब तक 30 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है जिसमें रिया भी शामिल हैं.