सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ऐसा है एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का हाल, पवित्र रिश्ता को-स्टार प्रार्थना बेहेरे ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है. उनका निधन हुए 2 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक उनकी आत्महत्या की असली वजह सामने नहीं आई है. सुशांत के निधन के बाद जहां उनका परिवार पूरी तरह से टूट चूका है वहीं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड और टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' को-स्टार अंकिता लोखंडे का भी काफी बुरा हाल है.
RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया है. उनका निधन हुए 2 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक उनकी आत्महत्या की असली वजह सामने नहीं आई है. सुशांत के निधन के बाद जहां उनका परिवार पूरी तरह से टूट चूका है वहीं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड और टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' को-स्टार अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का भी काफी बुरा हाल है. अंकिता के लिए भी सुशांत के मौत की खबर को बर्दाश्त कर पाना बेहद मुश्किल है. 'पवित्र रिश्ता' में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रार्थना बहेरे (Prarthana Behere) ने अब मीडिया को बताया कि अंकिता भी इस खबर से बुरी तरह से प्राभावित हुई हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में प्रार्थना ने बताया कि सुशांत की मौत के बाद लोग अंकिता को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे और नफरत भरे कमेंट करने लगे. उन्हीं के साथ महेश शेट्टी (Mahesh Shetty), जिन्हें सुशांत ने अपना आखिरी कॉल किया था, उन्हें भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
प्रार्थना ने बताया कि सुशांत अंकिता और महेश के काफी करीब थे और वो नहीं चाहती हैं कि इस तरह से उन्हें नफरत भारी निगाहों से देखा जाए. उन्होंने कहा कि उन्हें जज करने की बजाय इस समय उन्हें इस दुख में खुदको संभालने का मौका दें. सुशांत की मौत के बाद से ही अंकिता लगातार रोएं जा रही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि वें इस खबर को सहकर आगे निकल जाएंगे लेकिन अंकिता इसे नहीं सह पा रही हैं और वो वहीँ अटकी पड़ी हैं.
अंकिता की जिंदगी में अब और भी कोई है और उन्हें उस रिश्ते का भी सम्मान करना है. प्रार्थना ने रिवील किया कि अंकिता भी सुशांत के अंतिम संस्कार में जाना चाहती थी. वें बेहद भावुक और सेंसिटिव हैं. अंकिता ने उनकी 'पवित्र रिश्ता' ग्रुप पर मैसेज करके अनुरोध किया कि सभी लोग सुशांत के अंतिम संस्कार में जाएं और उन्हें विदाई दें लेकिन सिर्फ 20 लोगों को वहां जाने की जाजत थी जिसके चलते ऐसा हो न सका.