सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी को मिली रेप और एसिड अटैक की धमकी, दो लोग गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी ने बताया कि उनके नाम पर एक फर्जी न्यूज आर्टिकल के चलते उन्हें रेप और एसिड अटैक की धमकी मिल रही थी.

एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी (Swastika Mukherjee) ने बताया कि उनके नाम पर एक फर्जी न्यूज आर्टिकल के चलते उन्हें रेप (Rape) और एसिड अटैक (Acid Attack) की धमकी मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. स्वस्तिका ने साइबर बुलींग (Cyber Bullying) के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए कहा कि इसे किसी भी रूप से स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए और लोगों को इसे रिपोर्ट करना चाहिए.

स्वस्तिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विस्तृत स्टेटमेंट पोस्ट किया और मामले की पूरी जानकारी दी है. इसी के साथ उन्होंने उस फर्जी न्यूज आर्टिकल और धमकी भरे मैसेजेस की स्क्रीनशॉट भी शेयर की है. ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को मिल रही रेप और हत्या की धमकी, एक्ट्रेस ने साइबर क्राइम विभाग से की शिकायत

उन्होंने लिखा, "सुशांत सिंह राजपूत मेरे 'दिल बेचारा' को-एक्टर की मौत के बाद 26 जून को मेरे नाम से एक आर्टिकल छापी गई जिसमें गलत तरह से मेरे बयान को पेश करते हुए लिखा गया सुसाइड अब एक फैशन हो चला है. इसके चलते सोशल मीडिया पर मुझे रेप और जान से मरने की धमकी मिल रही थी. मैं आपको बताना चाहूंगी कि इस फर्जी खबर के पीछे के व्यक्ति शुवम चक्रवर्ती और गलसी बर्धमान (बंगाल) इन्हें कोलकाता साइबर क्राइम डिपार्टमेंट द्वारा अरेस्ट किया गया है. इन्होंने स्वीकार किया है कि इन्होंने गलत ढंग से मेरे बयान को पेश किया है."

स्वस्तिका ने आगे लिखा, "इसी के साथ कौशिक दास (हूगली) जिन्होंने मुझे रेप और हत्या की धमकी दी थी उसे भी गिरफ्तार कर लिया है और उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. हम में से कई लोग अपनी जाति और लिंग से परे इस तरह की साइबर बुलींग का शिकार होते हैं जिसके कारण हमें काफी मानसिक वेदना को सहन करना पड़ता है. इसलिए साइबर बुलींग को स्वीकार नहीं करना चाहिए और इसके खिलाफ अपनी आवाज उठानी चाहिए. साइबर क्राइम डिपार्टमेंट इसमें हमारी जरूर मदद करेगी."

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से लगाई फरियाद, कहा- केस की हो CBI जांच

अपने इस बयान के साथ स्वस्तिका ने कोलकाता की साइबर क्राइम डिपार्टमेंट का धन्यवाद भी किया. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायत करते हुए कहा था कि सुशांत की मौत के बाद से ही उन्हें रेप और हत्या की धमकी मिल रही है. इसी के साथ उन्होंने अपने अगले पोस्ट में सुशांत की मौत को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी.

बात करें फिल्म 'दिल बेचारा' की तो इसे 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर दर्शकों के लिए रिलीज जाएगा और इसे बिना किसी शुल्क के देखा जा सकता है.

Share Now

\