Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत को लेकर महेश भट्ट ने मुंबई पुलिस से कही ये अहम बातें
सुशांत सिंह राजपूत और महेश भट्ट (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जांच में जुटी मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बीते सोमवार को फिल्म निर्देशक महेश भट्ट का बयान दर्ज किया. महेश को मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था जहां उनसे पूछताछ की गई. पुलिस को दिए अपने बयान में महेश ने कहा कि सुशांत को 'सड़क 2' (Sadak 2) के लिए कभी भी अप्रोच नहीं किया गया था और अपने जीवनकाल में वो सुशांत से सिर्फ 2 बार मिले हैं,

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर खुद महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) ने पुष्टि की थी कि फिल्म 'आशिकी 2' और 'सड़क 2' से एक्टर से बातचीत की गई थी. लेकिन अब महेश भट्ट ने इन बातों को गलत करार देते हुए कहा है कि 'सड़क 2' को हमेशा से संजय दत्त को ध्यान में रखकर बनाया गया था. इसके अलावा वो सुशांत थी जिन्होंने महेश से संपर्क करके कहा था कि 'सड़क 2' में किसी रोल के किये उन्हें कंसीडर किया जाए.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death: फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर पुलिस में दर्ज कराया अपना बयान

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में महेश ने कहा कि वो सुशांत से सिर्फ दो बार मिले हैं. एक बार 2018 में जब सुशांत उनसे मिलने आए थे और इसके बाद इस साल फरवरी में जब सुशांत बीमार थे और वो उनसे मिलने उनके बांद्रा स्थित घर पर गए थे. महेश ने कहा कि सुशांत के साथ उन्होंने ना ही निजी और ना ही व्यवसायिक चीजों को लेकर कभी चर्चा की थी.

महेश भट्ट ने टाइम्स नाउ को दिए हुए अपने इंटरव्यू में कहा था कि अलिया भट्ट और महेश भट्ट ने उन्हें बताया था कि सुशांत को 'सड़क 2' में दिलचस्पी है. लेकिन मुलाकात के बाद महेश भट्ट को एहसास हुआ कि सुशांत काफी हद तक डिस्टर्ब थे उनके बारे में कोई चीज थी जिसके चलते वो उनसे जुड़ नहीं पा रहे थे. महेश को इस बात का भी डर था सुशांत भी परवीन बाबी की राह पर चल पड़े हैं और इसलिए उनकी मौत की खबर से उन्हें ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ.