अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर पर महाराष्ट्र साइबर सेल जताया विरोध, फोटो डिलीट नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत पर दुःख जताते हुए श्रधांजली भी दे रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके मौत का फोटो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र सायबर सेल ने आपत्ति जताया है.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शव रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. सुशांत के मौत की खबर सुनने के बाद नेता हो या अभिनेता हर कोई दुःख प्रकट करते हुए श्रधांजलि दे रहा है. वहीं उनके निधन के बाद उनके डेड बॉडी के कुछ फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. जिन फोटो को लेकर फ़िल्मी सितारों ने तो विरोध जाता ही रहे थे. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो को लेकर महाराष्ट्र सायबर सेल ने विरोध जताया है और तस्वीर को डिलीट नहीं करने को लेकर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर चेतावनी दी है.
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद उनके डेड बॉडी के फोटो वायरल होने के बाद फिल्मी सितारों के साथ ही उनके फैंस सोशल मीडिया से तस्वीर को डिलीट करने की मांग कर रहे है. जिसके बाद महाराष्ट्र सायबर सेल मामले में संज्ञान लेने के बाद ट्वीट किया है. महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से लिखा गया है कि 'सोशल मीडिया पर एक बहुत ही चिंताजनक ट्रेंड दिखाई दे रहा है. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरों को फैलाया जा रहा है. ये बेहद विचलित करने वाला और भद्दा है. यह भी पढ़े: RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मीडिया पर इस वजह से भड़कीं निर्देशक फराह खान, कहा- ये कोई जश्न की बात नहीं है
महाराष्ट्र साइबर सेल का ट्वीट:
वहीं के दूसरे ट्वीट में महाराष्ट्र साइबर सेल की तरफ से लिखा गया है कि 'हम यहां बता दें कि ऐसी फोटो को सोशल मीडिया पर फैलाना कानूनी गाइडलाइन और अदालत के आदेशों के सख्त खिलाफ है. ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. इसलिए महाराष्ट्र साइबर सेल लोगों से सावधना कर रहा है कि वह इस तरह से फोटो सोशल मीडिया पर वायरल ना करके बल्कि डिलीट कर दें. नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
इस बीच खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम कूपर अस्पताल में खत्म हो गया है. सुशांत के अंगों को एनालिसिस के लिए जे.जे. अस्पताल भेजा गया है. जहां पर चेक किया जाने वाला है कि कहीं उनके शरीर में जहर तो नहीं है. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर कि पोस्टमार्टम मे ये बात सामने आई है कि उन्होंने आत्महत्या की है.