Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत के लिए अनुपम खेर ने की इंसाफ की मांग, कहा- इस केस का सही तर्क के साथ हो अंत, देखें Video

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अब देशभर में आवाज उठाई जा रही है. लोग सुशांत के लिए इंसाफ की मांग करते हुए फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और अनुपम खेर (Photo Credits: Facebook)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अब देशभर में आवाज उठाई जा रही है. लोग सुशांत के लिए इंसाफ की मांग करते हुए फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. सुशांत की मौत हुए अब 40 से भी ज्यादा दिन बीत चुके हैं. लेकिन इस मामले को लेकर अब भी जांच की जा रही है. सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए आज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है.

अनुपम ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "सुशांत का परिवार और उनके फैंस सच जानने के हकदार हैं. कितना कुछ कहा गया है और इसमें कई सारी षड्यंत्र की कहानियां हैं. लेकिन अब ये इस बात पर नहीं रह गया है कि कौन किस तरफ खड़ा है. इस बात पर ध्यान देना है कि इस केस का अब एक तार्किक रूप से अंत हो. हमें सच जानना होगा."

अपने इस वीडियो में अनुपम खेर ने कहा कि सुशांत के लिए न्याय उनके फैंस, न्यूज एंकर्स या उनके लिए नहीं बल्कि इसलिए होना बेहद जरुरी है क्योंकि वो भी किसी का बेटा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पहले ही बहुत कुछ कहा जा चूका है और ऐसे में इसपर चुप रहना आंख मूंदने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: बीजेपी नेता नारायण राणे का आरोप, कहा- सुशांत सिंह राजपूत का हुआ है मर्डर, महाराष्ट्र सरकार किसी को बचा रही है

गौरतलब है कि अनुपम ने सुशांत के करियर की सबसे हिट फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनके पिता का रोल निभाया था. स्क्रीन पर अनुपम और सुशांत भी बाप-बेटे के रोल में काफी सराहे गए थे. अब बात करें सुशांत की मौत की तो आज बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Nitish Kumar) ने मामले की सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा भेज दी है.

Share Now

\