Sushant Singh Rajput Death Case: CBI के सामने हाजिरी लगाने पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, लगातार हो रही है पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत डेथ में सीबीआई अब तक अकी लोगों से पूछताछ कर रही है और केस की जांच अभी जारी है. इस मामले को लेकर सुशांत के .फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से भी लगातार पूछताछ की जा रही है.

सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ पिठानी (Photo Credits: Instagram/Twitter)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ में सीबीआई (CBI) अब तक अकी लोगों से पूछताछ कर रही है और केस की जांच अभी जारी है. इस मामले को लेकर सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस (DRDO Guest House) में ठहरी सीबीआई की टीम मामले से जुड़े लोगों को सामान भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए अपने लोकेशन पर बुला रही है.

सुशांत के करीबी दोस्त सिद्धार्थ आज सुबह सीबीआई के जवाब देने एक बार फिर डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे. मीडिया में आई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ पिठानी गेस्ट हाउस के बाहर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का आरोप, कहा- रिया चक्रवर्ती ने मेरे बेटे को पिलाया जहर, वो हत्यारी है (See Video)

इस केस में जहां रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं वहीं शक की सुई सिद्धार्थ पर भी लटक रही है. इधर सुशांत के पिता ने भी वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत को जहर देकर उन्हें मारा है.

एक तरफ जहां ये मामला दिन ब दिन पेचीदा होता जा रहा है वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भारत सरकार से अपील की है कि रिया चक्रवर्ती समेत इस केस से जुड़े सभी लोगों को तत्काल हिरासत में लिया जाए.

Share Now

\