Sushant Singh Rajput Case: 'रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं' वाले बयान पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने पेश की सफाई, कही ये बड़ी बात
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को सीबीआई को सौंप दिया. कोर्ट की सुनवाई के बाद बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बयान देते हुए मीडिया से कहा कि रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं है कि वो बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर टिप्पणी करे.
Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को सीबीआई को सौंप दिया. कोर्ट की सुनवाई के बाद बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बयान देते हुए मीडिया से कहा कि रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं है कि वो बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर टिप्पणी करे. इस बात को लेकर काफी किरकिरी हुई और सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इस बयान की चर्चा की जाने लगी.
अब एएनआई से बातचीत में गुप्तेश्वर पांडे ने अपने उस बयान को लेकर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा, "अंग्रेजी में औकात शब्द का अर्थ होता है आपका स्थान. रिया चक्रवर्ती के पास वो स्थान ही नहीं है कि वो बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर बयानबाजी करे. उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि सुशांत सिंह राजपूत केस में एफआईआर में उनका नाम दर्ज है जो पहले मेरे हाथ में था और अब सीबीआई के हाथ में है."
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, "अगर एक राजनेता बिहार के सीएम पर कमेंट करता है तो मैं उसमें बयानबाजी करने वाला कोई नहीं होता है. लेकिन जब एक आरोपी मुख्यमंत्री पर इस तरह का बयान देता है तो ये आपत्तिजनक है. उन्हें ये लड़ाई कानून रूप से लड़नी चाहिए."
गौरतलब है कि सुशांत केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय भी इस केस में रिया, उनके परिवारवाले समेत सुशांत का काम संभालनेवाले उनके मैनेजर्स से पूछताछ कर रही है.