Sushant Singh Rajput Case: NCB ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और जया शाह को किया समन, कल सुबह होना है हाजिर

ED की जांच में जया शाह के साथ रिया की ड्रग्स चैट मिली थी. जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने इस बात को कबूल किया था कि वो तनाव दूर करने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करती हैं.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी संग जया शाह को समन किया है. दोनों को कल NCB ऑफिस में हाजिरी लगानी होगी. दरअसल दोनों से रिया सुशांत कनेक्शन को लेकर पूछताछ होनी है. जया शाह, श्रुति मोदी का नाम सुशांत केस में पहले भी सामने आ चुका है. सुशांत मामले की जांच कर रही ED ने भी पूर्व प्रबंधक श्रुति मोदी (Shruti Modi) को तलब किया था. जबकि जया शाह दरअसल में सुशांत और रिया की करीबी मानी जाती हैं.

ED की जांच में जया शाह के साथ रिया की ड्रग्स चैट मिली थी. जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने इस बात को कबूल किया था कि वो तनाव दूर करने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करती हैं. आपको बता दे कि NCB इस मामले में लगातार जांच कर रही है. अब तक इस मामले रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

इतना ही नहीं NCB को इस मामले सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम भी सामने आ चुका है. हालांकि अभी तक इनमे से किसी को भी समन नहीं भेजा गया है.

 

Share Now

\