14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत के मामले में लगातार जांच चल रही है. सीबीआई, NCB और ED जैसी 3 बड़ी एजेंसी इस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं. इस बीच महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को क्लीन चिट दी है. दरअसल 15 जून को रिया चक्रवर्ती सुशांत की बॉडी को देखने के लिए कूपर अस्पताल के मुर्दाघर पहुंची थी. इस बात को खुद उन्होंने भी एक इंटरव्यू में माना था. जिसके बाद महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार ने अस्पताल को कारण बताओ नोटिस भेजा था. जिसके बाद अब आयोग ने बताया है कि अस्पताल और पुलिस की तरफ से रिया के अस्पताल पहुंचने के मामले में कोई लापरवाही नहीं हुई हैं.
ANI के तरफ से किये गए ट्वीट में आयोग का आदेश सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आयोग ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर मामले को देखा गया है.
Maharashtra State Human Rights Commission announces its order over Rhea Chakraborty's visit to mortuary. Commission says that there was no breach on the part of Cooper hospital or the police. Commission had looked into the matter based on media reports: Maharashtra SHRC Chairman
— ANI (@ANI) September 16, 2020
आपको बता फ़िलहाल सुशांत मामले की जांच कर रही NCB ने आज सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन पेश होने के कुछ घंटे बाद उन्हें वापस भेज दिया गया. ऐसा टीम के अधिकारियों में से एक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के कारण किया गया. एहतियात के मद्देनजर एसआईटी के अन्य सदस्यों की भी जांच करायी जाएगी और सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.