मुंबई: फिल्म अभिनेती रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के लिए फर्जी मेडिकल पर्चे उपलब्ध कराने को लेकर सुशांत की बहन प्रियंका सिंह सहित अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. रिया ने अपनी छह पन्नों की शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रियंका के कहने पर बिना सुशांत की जांच किए उन्हें डिप्रेशन की दवाएं दी गई थीं, जो कई तरह से कानून का उल्लंघन है और इन दवाओं के दिए जाने के पांच दिनों के बाद ही सुशांत की मौत हो गई. वहीं रिया द्वारा मुंबई पुलिस में सुशांत सिंह की बहन समेत परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने पर दिवंगत अभिनेता के पिता के वकील विकास सिंह ने नाराजगी जाहिर की हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह (Vikash Singh) ने मीडिया के बातचीत में कहा कि यह रिया के सरे आरोप बेबुनियाद है. सिर्फ मामले की जांच को गुमराह करने के लिए यह शिकायत दर्ज करवाई गई हैं. ऐसे में मुंबई पुलिस को इस तरह के आरोप को लेकर शिकायत लेने का कोई हक नहीं है. यदि मुंबई पुलिस शिकायत लेती है तो वे इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. क्योंकि यह अवमानना का मामला बनता है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस में की शिकायत, कहा- NDPS एक्ट के तहत दर्ज हो एफआईआर
So this is clear attempt to somehow keep the Mumbai Police alive in this matter so that they can do some mischief and ensure that the family of Sushant does not get justice in this matter: Vikas Singh, lawyer of the father of #SushantSinghRajput https://t.co/U6428BsiGG
— ANI (@ANI) September 7, 2020
वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती की एफआईआर को साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि इतने दिनों बाद मुंबई पुलिस को प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करना गलत है. सिर्फ मामले को अलग मोड़ देने की कोशिश की जा रही हैं. मुंबई पुलिस भी चाहती है कि सिर्फ मामले क जिन्दा रखा जाए ताकि सुशांत के परिवार को न्याय ना मिल सके.
बता दें कि रिया ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में सुशांत सिंह की बहन प्रियंका सिंह, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर डॉ. तरुण कुमार और अन्य के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने इन पर जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस, 2020 के उल्लंघन के खिलाफ शिकायत देते हुए करवाई की मांग की हैं. (इनपुट आईएएनएस)