सुशांत सिंह राजपूत मामले में चिराग पासवान ने की सीबीआई जांच की मांग, महाराष्ट्र के सीएम भी की बात
चिराग पासवान (Photo Credits- PTI)
सुशांत सिंह राजपूत केस (Susahnt Singh Rajput) में लगातार एक बाद एक लोगो से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पूछताछ कर रही है और एक्टर के इस कदम के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है. इस बीच सुशान्त के पिता ने पटना में रिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. तो वहीं अब इस मामले में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है. जिसके बाद सीएम उन्हें भरोसा दिलाया है कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच हो रही है. हालांकि चिराग ने कहा कि वो चाहते कि मामले की सीबीआई जांच हो.
ANI से खास बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि कल मेरी महाराष्ट्र CM से सुशांत सिंह राजपुत मामले पर बात हुई। CM ने मुझे विश्वास दिलाने का प्रयास किया कि महाराष्ट्र पुलिस निष्पक्षता से गंभीरता से अच्छा कार्य कर रही है। छोटे-बड़े कोई भी दोषी पाए जाते हैं, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में FIR कराई दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप

चिराग ने कहा कि मैं चाहता हूं कि ये मामला CBI के पास जाए, इसके लिए मैंने बहुत समय पहले बिहार CM से भी हस्तक्षेप करने को कहा था, परन्तु माननीय मुख्यमंत्री बिहार ने इसको लेकर चुप्पी साध रखी है.

आपको बता दे कि सुशांत के मामले अब तक कई लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की है. जबकि महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक मुंबई पुलिस मामले की जांच बखूबी कर रही है और सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है.